Saturday, May 29, 2010

आना

अपने अतिप्रिय कवि केदारनाथ सिंह की यह कविता इधर अचानक से यों ही याद आई है, वैसे ही जैसे कोई सिनेमाई गीत कभी कभी ज़बान पर अटक जाता है और उसे हम गाहे बे-गाहे गुनगुना लेते हैं। यह कविता मुझे पूरी याद न आकर टुकड़ों में याद आ रही थी पर जब अभी, यहाँ जालन्धर में, इसे लिखने बैठा तो किसी भूली हुई याद की तरह हू-ब-हू पूरा लिख बैठा। ऐसे ही इन्हीं की एक कविता याद आ रही है-‘बनारस’।

आना
जब समय मिले
जब समय न मिले
तब भी आना

आना
जैसे हाथों में
आता है जाँगर
जैसे धमनियों में
आता है रक्त
जैसे चूल्हों में
धीरे-धीरे आती है आँच
आना

आना जैसे बारिश के बाद
बबूल में आ जाते हैं
नए-नए काँटे

दिनों को
चीरते-फाड़ते
और वादों की धज्जियाँ उड़ाते हुए
आना

आना जैसे मंगल के बाद
चला आता है बुध

आना।

9 comments:

माधव( Madhav) said...

nice

दिलीप said...

sundar geet

संदीप कुमार said...

One of the most adorable poems

मिलकर रहिए said...

मेरे नए ब्‍लोग पर मेरी नई कविता शरीर के उभार पर तेरी आंख http://pulkitpalak.blogspot.com/2010/05/blog-post_30.html और पोस्‍ट पर दीजिए सर, अपनी प्रतिक्रिया।

सुशीला पुरी said...

आना
जब समय मिले
जब समय न मिले
तब भी आना
............अति सुंदर ,मेरी भी प्रिय रचना ।

Shekhar Kumawat said...

अरे वाह जी बहुत सुंदर
धन्यवाद

डॉ .अनुराग said...

वाह.......वाकई गुनगुनाने जैसी है

Aparna Mishra said...

Its a nice composition.....We miss few people like this ways, we want them to be with us while shedding tears, laughing loud And many times with a changing weather.... I Miss a person badly & i want to ask him to come even if busy....

Udan Tashtari said...

वाह!

बहुत आभार कवि केदारनाथ सिंह जी की कविता पढ़वाने का.